जिस जगह नीतीश कर रहे थे समाधान, उसी जगह खूब हुआ नक़ल
बिहार में शिक्षा व्यवस्था से हर कोई वाकिफ है। सरकार के लाख दावे के बावजूद यह दूर होती नहीं दिख रही है। कुछ सालों पहले वैशाली से मैट्रिक परीक्षा की एक ऐसी तस्वीर सामने आई थी, जिसके बाद पूरे देश और दुनिया में बिहार की भारी बदनामी हुई थी। एक बार फिर शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलती तस्वीर वैशाली से ही सामने आई है।जिस जगह मुख्यमंत्री समाधान यात्रा कर रहे थे,
NBC24 DESK - बिहार में शिक्षा व्यवस्था से हर कोई वाकिफ है। सरकार के लाख दावे के बावजूद यह दूर होती नहीं दिख रही है। कुछ सालों पहले वैशाली से मैट्रिक परीक्षा की एक ऐसी तस्वीर सामने आई थी, जिसके बाद पूरे देश और दुनिया में बिहार की भारी बदनामी हुई थी। एक बार फिर शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलती तस्वीर वैशाली से ही सामने आई है।जिस जगह मुख्यमंत्री समाधान यात्रा कर रहे थे, उसी जगह परीक्षा में जमकर नक़ल चल रहा था। पूरा प्रशासनिक अमला नीतीश की यात्रा चमकाने में लगा रहा और उन्हें परीक्षा की फिक्र ही नहीं रही। स्नातक की परीक्षा में खुलेआम नकल करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो भगवानपुर के लक्ष्मी नारायण महाविद्यालय का है, जो बिहार में शिक्षा की बदहाली को बताने के लिए काफी है।दरअसल, वैशाली के भगवानपुर स्थित लक्ष्मी नारायण महाविद्यालय में शनिवार को स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा चल रही थी। इस परीक्षा में कदाचार का ऐसा नजारा दिखा कि वह हैरान करने वाला था। पोलिटिकल साइंस के पेपर में खुलेआम छात्र-छात्राएं नकल कर रहे थे। इसी दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने परीक्षा हॉल का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसी परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी चीट पूर्जों के साथ कॉपी लिख रहे हैं। छात्र और छात्राएं नकल करने में इतने मशगूल थे कि उन्हें यह भी अंदाजा नहीं लगा कि कोई उनका वीडियो बना रहा है।बता दें कि जब परीक्षा चल रही थी उसी वक्त मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर वैशाली पहुंचे थे। इस दौरान सीएम ने वैशाली के इसी भगवानपुर प्रखंड के हुसेना खुर्द पंचायत में विकास कार्यों का निरीक्षण कर रहे थे।